गुवा.
डायरेक्टर जेनरल माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस, चाईबासा रीजन) आरआर मिश्रा ने बुधवार देर शाम किरीबुरु खदान का दौरा किया गया. इस अवसर पर सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय सेफ ट्रांसपोर्टेशन हेंडलिंग स्टोरेज एंड यूज ऑफ एक्सप्लोसिव एंड रिव्यू ऑफ सेफ्टी मैनेजमेंट इन प्लांट रखा गया. कार्यशाला में किरीबुरु के चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक दीपेन लोहार, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, सीके. विश्वाल सहित अन्य अधिकारी, पिट सेफ्टी कमेटी के सदस्य व यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला में श्री मिश्रा ने विस्फोटकों के सुरक्षित प्रयोग, परिवहन और भंडारण से संबंधित सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी. सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान की समीक्षा करते हुए खदान में लागू सुरक्षा उपायों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को खदान में जीरो एक्सीडेंट जीरो हार्म का लक्ष्य अपनाने का संदेश दिया. कार्यशाला के उपरांत श्री मिश्रा द्वारा खदान का गहन निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने व समय-समय पर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता पर बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है