24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया, जेल गया.

थाना क्षेत्र के पुनौल गांव की महिला ने सदाफर गांव निवासी संजीव सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

इटखोरी. थाना क्षेत्र के पुनौल गांव की महिला ने सदाफर गांव निवासी संजीव सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसके खिलाफ इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने संजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसने मेरा अश्लील फोटो बनाकर डराते रहा तथा यौन शोषण करते रहा. वह बार बार ब्लैकमेल कर मेरे साथ गलत काम कर रहा है. उक्त महिला का पति दूसरे राज्य में काम करता है. अज्ञात शव तालाब से बरामद हंटरगंज. थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत स्थित तुलसीपुर बथान आहर से बुधवार को एक शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी ने प्रखंड के लोगो से शव पहचान कराने में लगे हुए हैं. ममता वाहन का भाड़ा बढ़ाने की मांग चतरा. ममता वाहन संघ ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर भाड़ा में बढ़ोत्तरी की मांग की. वाहन संचालकों ने कहा कि भाड़ा बढ़ोत्तरी नहीं की गयी, तो हड़ताल पर चले जायेंगे. बताया कि संघ की मांग पर 2023 में छह किमी पर 500 रुपये व उससे अधिक किमी पर प्रति किमी 13 रुपये प्रति किमी भुगतान किया जा रहा था. लेकिन 2025 से 13 के जगह 9 रुपये प्रति किमी कर दिया गया. जिससे ममता वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री से भी कई बार बढ़ोत्तरी को लेकर गुहार लगायी गयी, लेकिन अभी तक नहीं बढ़ाया गया. सीएस से मिलनेवालों में विवेक साहू, ओम केशरी, परमेश्वर साव, नसीम अहमद, मंटू कुमार समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel