चतरा. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में शुक्रवार को दो साल पूर्व निधन हुए अधिवक्ता के परिजनों को तीन लाख 25 हजार का चेक सौंपा गया. संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने अधिवक्ता कल्याण कोष से उनके परिजन अनुज कुमार, मनोज कुमार को 65-65 हजार के पांच चेक सौंपे. अधिवक्ता सुधीर कुमार प्रधान का निधन 2023 में हो गया था. मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, अधिवक्ता नागेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार रौशन, ओमकार सिंह, मो अब्दुल्लाह, कामेश्वर दांगी, अमर कुमार, गौतम कुमार, कृष्णा सिंह, राजीव श्रीवास्तव, महताब आलम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है