सिमरिया. सात साल से बंद कोरी बिरहोर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शनिवार को पुन: खुल गया. उदघाटन प्रमुख रोहन साव, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, जिप सदस्य देवनंदन साहू, डीइओ दिनेश मिश्र व डीएसइ रामजी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय खुलने से आदिम जनजाति बिरहोर बच्चों को पढ़ाई शुरू हो गयी. विद्यालय बंद होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. शिक्षा से दूर हो गये थे. बच्चे अधिकांश समय खेलकूद कर बीता रहे थे. उक्त विद्यालय को 2018 में उमवि देल्हो में मर्ज किया गया था. विद्यालय शुरू होने पर यहां शिक्षक सुदीप गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया. नवनामांकित बच्चों का ट्रॉफी देकर स्वागत किया. साथ ही यूनिफॉर्म, किताब, कॉपी आदि सामग्री उपलब्ध करायी गयी. बीडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद होने की जानकारी मिली थी. यहां के 86 बिरहोर बच्चे ड्रॉपआउट हो चुके थे. ऐसे में उन्हें फिर से शिक्षा दिलाना महत्वपूर्ण हो गया था. विद्यालय को पुन: खुलवाने की अनुशंसा उपायुक्त से की. उपायुक्त व शिक्षा विभाग द्वारा पुन: विद्यालय शुरू किया गया. इस अवसर पर मुखिया वीणा देवी, बीपीओ कुंजल यादव, आशीष भोगता, बुद्धू बिरहोर, टिकुली बिरहोर सहित कई लोग उपस्थित थे.
एलिट पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण
प्रतापपुर. प्रखंड के घोरीघाट स्थित एलिट पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण हुआ. मौके पर विद्यालय के टॉपर बच्चों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बच्चों ने नशा मुक्त को लेकर गीत व कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मो नाजिम, शमीम खान, प्रधानाध्यापक एम रहमान, पूर्व मुखिया हिफजूर्र रहमान, राजन कुमार, साहिल खान, इकबालुर रहमान, पिंकू खान सुफियान खान, रहबर खान, मो आरिफ, निलेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है