कुंदा. पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से सोमवार को कई सार्वजनिक स्थल पर निषिद्ध मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मदारपुर, स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय, कुंदा चौक समेत अन्य गांव के सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ, अफीम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही इससे मानव जीवन मे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. अभियान आये लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. मौके पर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल मुन्ना उरांव, संदीप कुमार सिंह समेत अन्य वनरक्षी व जवान शामिल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है