चतरा. पनसलवा में शनिवार को बाबा चौहरमल का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर पासवान समाज के जिला संरक्षक बद्री राम ने कहा कि बाबा शिरोमणि चौहरमल एक लोकनायक थे. वे बहुजनों के महानायक थे. उनका जीवन त्याग व संघर्ष से भरा रहा था. वे पासवान जाति के महान पुरुष थे. इस अवसर पर समाज के जिला संरक्षक बद्री राम, जिलाध्यक्ष गोविंद राम, जिला महासचिव कृष्णा पासवान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष अशोक आजाद, रामप्रवेश पासवान, कैलाश पासवान, नंदकिशोर पासवान, बलवीर पासवान, अनिल पासवान, उमेश पासवान, जैकी पासवान, अनिल पासवान, वासुदेव पासवान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ दो मई से
पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर में दो मई को नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमत, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र चंडी महायज्ञ शुरू होगा. महायज्ञ समिति के सदस्य पंडाल व यज्ञ मंडप के निर्माण में लगे हुए है. मंदिर से लेकर नावाडीह चौक तक गेट बनाया जा रहा है. यज्ञ में वृंदावन और अयोध्या के कई विद्वानों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी व प्रभा देवी ने बताया कि अनुष्ठान में ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है. मोरशेरवा पहाड़ी में आजादी के समय से लोग पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. स्कूली बच्चे पौष माह में यहां आकर पूजा करते हैं. यज्ञ समिति में सचिव कृष्णदेव दांगी, आदित्य राणा, किरण देवी, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, मनोज राणा, कुशुम देवी व संचालक विश्वजीत दांगी को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है