मयूरहंड. प्रखंड के सेवाल गांव निवासी पानी विक्रेता आकाश कुमार चंद्रवंशी ने बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आकाश जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी के चचेरा भाई हैं. इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. आकाश ने बताया कि बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के कार्यालयों में पानी भरा जार पहुंचाने गया था. परिसर स्थित पीसीसी सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर जेएसएलपीएस कार्यालय में पानी पहुंचाने गया था. तभी बीडीओ क्षेत्र भ्रमण कर कार्यालय परिसर में प्रवेश कर रहें थे. इस दौरान मेरी गाड़ी खड़ी देख मुझे डांटने लगे. उसके बाद मैं अपनी गाड़ी स्टार्ट कर किनारे करने लगा. इस बीच बीडीओ गाड़ी से उतरकर उसके पास आये और अभद्र व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि पब्लिक की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि प्रखंड कार्यालय परिसर के पीसीसी सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहने से आवागमन में परेशानी होती है. पानी विक्रेता का गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी. गाड़ी हटाने के लिये पानी विक्रेता को डांटा और समझाया हूं. गाली-गलौज व मारपीट का आरोप गलत है. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने कहा पानी विक्रेता थाना में बीडीओ के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद बीडीओ ने दीवार पर इश्तेहार चिपका कर कार्यालय परिसर की सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन नहीं लगाने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है