24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का पैदल मार्च

आतंकियों ने जो घिनौना कार्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं: जिलाध्यक्ष

आतंकियों ने जो घिनौना कार्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं: जिलाध्यक्ष:::::हेडिंग : पाकिस्तानी भारत छोड़ों के लगाये नारे चतरा. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने सोमवार को पैदल मार्च किया और घटना को दुखदायी बताया. पैदल मार्च जतराहीबाग से शुरू हुआ, जिसमें शामिल लोग विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी भारत छोड़ों के नारे लगाये. मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने किया. समाहरणालय पहुंच कर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं. देश की जनता पीएम के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है. आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कठोर निर्णय लिया है.भारत सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है. साथ ही भारत छोड़ने को कहा है. इसे लेकर राज्य के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम हमला कर आतंकवादियों ने घिनौना कार्य किया है, वह क्षमा योग्य नहीं है. आतंकवादी घटना से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ है. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. उन्होंने झारखंड सरकार से वीजा रद्द होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, महामंत्री मिथिलेश गुप्ता, डॉ मृत्युंजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, अक्षयवट पांडेय, सुजीत जायसवाल, शिवकुमार चौबे, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पोषण भारती, एससी मोर्चा के लातेहार प्रभारी दिनेश्वर राम, मंडल अध्यक्ष सतीश दांगी, दयानिधि सिंह, महेंद्र नायक, जिला प्रवक्ता काली यादव, सूर्यबली प्रसाद, गुड्डू सोनी, दिनेश गोप, विद्यासागर आर्य, नवीन साह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel