हंटरगंज. प्रखंड के बलुरी गांव में बुधवार की रात बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पिटाई के बाद एक पोल में बांध दिया. युवक की पहचान औरंगाबाद (बिहार) के मदनपुर गांव के अनिल कुमार के रूप में हुई. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों के अनुसार एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पहुंचे थे. गांव में मुकेश कुमार की बाइक चोरी कर तीनों भाग रहे थे. इसकी भनक मिलते ही ग्रामीणों ने उनका पीछा किया. इसी दौरान एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. दो अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे. भागनेवालों में मदनपुर के गुड्डू कुमार व दिनेश कुमार शामिल है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है