सिमरिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को सीडीपीओ सह प्रभारी डीएसडब्लूओ रीना साहू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. इसमें सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप, साइबर क्राइम व घरेलू हिंसा की जानकारी दी. कहा कि आपके क्षेत्र में घरेलू हिंसा या महिला उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होती है, तो तुरंत 181 पर डायल करें. इसके माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सीडीपीओ ने सेविकाओं को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी. कहा कि किसी के पास मातृ वंदन योजना से संबंधित कॉल आता है या अन्य संचालित योजनाओं से संबंधित कॉल आते हैं, तो उन्हें ओटीपी या संदेश न दें. उन्होंने पोषण ट्रैकर के माध्यम से समय पर केंद्र खोलने के साथ-साथ धात्री व गर्भवती माताओं-बच्चों का फोटो कैप्चर शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाएं व आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है