चतरा़ सदर पुलिस ने शनिवार को चतरा-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित लघु सिंचाई के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों को रोक कर हेलमेट, ट्रिपल लोड, लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. बिना हेलमेट बाइक चलानेवाले 27 लोगों को पकड़ा गया. सभी का एक-एक हजार का चालान काटा गया. साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बाइक चालकों से हमेशा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हेलमेट सुरक्षा कवच है. उन्होंने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को बाइक नहीं देने की अपील की. अभियान में सदर थाना के कई जवान व परिवहन विभाग के कर्मी शामिल थे.
20 दिन से लापता है युवक, सनहा दर्ज
सिमरिया. थाना क्षेत्र के कसारी गांव के भीथारा टोला निवासी राजू राणा 24 मार्च से लापता है. वह बगरा साप्ताहिक हाट गया था. इसके बाद घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इस संबंध में उसके भाई सिकंदर राणा ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. सिकंदर ने बताया कि राजू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह कुछ बोल नहीं पता है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से खोजबीन में सहयोग करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है