चतरा. जिले में इन दिनों नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस को मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी सफलता मिल रही है. अफीम, ब्राउन शुगर व नशे के अन्य अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने 28 मई को योगदान देने के साथ ही मादक पदार्थो के विरुद्ध अभियान शुरू किया.20 दिन के अंदर अफीम, ब्राउन शुगर, शराब, गांजा के कारोबार में शामिल कई लोगों को पकड़ा गया. वहीं अवैध रूप से अर्जित नकद भी जब्त किये गये. इसके अलावा दो नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया गया. पुलिस की यह कार्रवाई जारी है. 20 दिनो में अब तक हुई कार्रवाई 04 जून: चतरा सदर पुलिस ने तपेज के समीप से 7.66 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें दारियातू गांव निवासी सचिन कुमार व लोवागड़ा गांव निवासी अंकित कुमार दांगी शामिल हैं. 05जून: हंटरगंज पुलिस ने थाना गेट के समीप से 960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया था. पुलिस ने चालक झिकटिया गांव निवासी नरेश भुइयां को गिरफ्तार किया था. 08 जून: हंटरगंज पुलिस ने तरवागड़ा के कंदावार गांव के मंटू साव के ईंट भट्ठा के पास संचालित नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यहां से शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 12 जून: 3.821 किलो ब्राउन शुगर, 2.784 किलो अफीम साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 23.60 लाख 700 रुपये बरामद किये गये. वह पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला की रहनेवाली है. 13 जून: पुलिस ने बाबा घाट मैदान से 2.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें केशरी चौक निवासी अंशु कुमार, मारवाड़ी मुहल्ला निवासी प्रियांशु कुमार व गिद्धौर के हेठ टोला निवासी संतोष कुमार शामिल हैं. 14 जून: 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11.172 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 44.57 लाख 350 रुपये जब्त किये गये. तस्करो में पत्थलगड्डा के तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी व राजपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीगड़ा गांव निवासी रूबी देवी शामिल हैं. 15 जून: गिद्धौर पुलिस ने मारंगी गांव निवासी दयाल मुंडा के मिट्टी के घर में अवैध रूप से संचालित नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल व सामग्री के साथ दयाल मुंडा को गिरफ्तार किया. 16 जून: गिद्धौर पुलिस ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें गिद्धौर निवासी कुंदन कुमार व इरफान अंसारी शामिल हैं. दोनो के पास ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक व दो मोबाइल जब्त किये गये. 16 जून: पत्थलगड्डा पुलिस ने बंदरचुआं के संतोष मंदिर स्थित जंगल के पास से 1.900 किलो अफीम के साथ एक तस्कर कुब्बा निवासी प्रदीप प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से अफीम के अलावा एक बाइक व मोबाइल जब्त किये गये. 16 जून: टंडवा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 710 ग्राम गांजा व 34 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. टंडवा बाजार स्थित मुरारी नायक की खैनी दुकान से 650 ग्राम गांजा व सेरनदाग के वासुदेव साव की पान दुकान से 260 ग्राम गांजा व 34 बोतल शराब जब्त की गयी थी. 18 जून: गिद्धौर पुलिस ने चतरा-हजारीबाग रोड स्थित बारियातू सड़क के किनारे से 2.225 किलो अफीम के साथ खूंटी के मुरहू स्थित केवरा निवासी सुखराम हस्सा पूर्ति गिरफ्तार किया. उसके पास से अफीम के अलावा एक मोबाइल व एक पीठू जब्त किये गये. 20 जून: चतरा सदर पुलिस ने केशरी चौक के पास से 2816 बोतल अंग्रेजी शराब लदे इनोवा वाहन को जब्त किया गया. वहीं रांची के मांडर थाना के बास्की गांव निवासी अमित शाही व बिहार के समस्तीपुर के अनिश कुमार को गिरफ्तार किया गया. वर्जन::: चतरा को नशामुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जायेगा. आमलोग नशा के कारोबारियों की सूचना दें. सूचना देनेवालों की गोपनीयता बरकरार रहेगी. नशे के बड़े पैडलरों की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. सुमित कुमार, एसपी-चतरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है