सिमरिया. आंधी से कसियाडीह गांव निवासी सुमेंद्र कुमार का मुर्गी शेड ध्वस्त हो गया. इस वजह से मलबे के नीचे दब कर 1500 मुर्गी के चूजों की मौत हो गयी. साथ ही मुर्गी का दाना भी बर्बाद हो गया. सुमेंद्र ने बताया कि घटना से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा प्रखंड के कई गांवों में जमकर बारिश हुई.
हंटरगंज. प्रखंड में गुरुवार को करीब एक घंटे तक आंधी चली, जिसकी वजह से कई घरों के एस्बेस्टस शीट उड़ गये. वहीं दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये. गोसाईडीह गांव के पास सड़क किनारे लगे पेड़ के गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ. बिजली भी बाधित रही. आंधी की वजह से आम के पेड़ में लगे मंजर झड़ गये.आंधी के साथ हुई बारिश
चतरा. जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर आंधी के साथ जम कर बारिश हुई. आंधी में कई घर के एस्बेस्टस शीट उड़ गये. वहीं बिजली बाधित हो गयी. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. जिले के कई हिस्सों में बुधवार को भी आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई थी. सदर थाना क्षेत्र के मोहनाडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक पेड़ जल गया था. आंधी-बारिश की वजह से जिले के कई हिस्सों में बुधवार से बिजली ठप है. सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को अवागमन में दिक्कत हो रही है. बारिश से एक तरफ जहां नकदी फसल को लाभ हुआ, वहीं रबी फसल को नुकसान पहुंचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है