24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां की हत्या से भयभीत हैं बच्चे, मामा के घर ली शरण

डायन बिसाही के शक में कुंती देवी की हत्या कर दी गयी थी

: डायन बिसाही के शक में कुंती देवी की हत्या कर दी गयी थी कुंदा. थाना क्षेत्र के चिलोई गांव स्थित बरवाटोला की कुंती देवी की हत्या के बाद उनके बच्चे डरे व सहमे हैं. डर के मारे बच्चे अपने मामा के घर चले गये हैं. घर में ताला लटक रहा है. मृतका के पति नारायण गंझू की मौत दो साल पूर्व गंभीर बीमारी से हो गयी थी. इसके बाद बच्चों का भरण पोषण मां कर रही थी. मां की हत्या के बाद तीनों बच्चे जसमतिया कुमारी, राजमतिया व सुशील कुमार अनाथ हो गये. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां की याद आते ही दहाड़ मार कर रोने लगते हैं. घटना के बाद घर में रहने को तैयार नहीं हैं. उन्हें भय है कि मां की तरह हम सभी की भी हत्या न कर दें. बच्चों ने बताया कि चाची व चचेरा भाई ने संपत्ति को हड़पने के लिए मां की हत्या कर दी. मालूम हो कि दो मई को भूमि विवाद में डायन बता कर कुंती देवी को उसकी गोतनी व पुत्र ने मिल कर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी. मृतका के भाई तिलैया गांव निवासी जगदीश गंझू ने थाना में आवेदन देकर बहन की गोतनी शांति देवी व उसके पुत्र परमेश्वर गंझू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद सीओ दीपक कुमार मिश्रा ने सोमवार को मृतका के बच्चों को 50 किलो चावल, नकद राशि उपलब्ध करायी. हत्या के मुख्य आरोपी समेत परिवार के लोग घर में ताला लगा कर गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel