टंडवा. वाणिज्य कर विभाग झारखंड सरकार के हजारीबाग प्रमंडल अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को टंडवा के राज ट्रेडर्स थोक व्यापारी प्रतिष्ठान में छापामारी की गयी. अन्वेषण ब्यूरो के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग हजारीबाग अंचल के अधिकारियों ने घंटों राज ट्रेडर्स के स्टॉक, सेल्स व बिल बुक से संबंधित अभिलेखों की जांच की. असिस्टेंट कमिश्नर श्री मिंज ने इसे रूटीन वर्क बताया. बहरहाल वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के आने की सूचना फैलते ही टंडवा के प्रमुख प्रतिष्ठानों के संचालकों ने दुकान बंद कर दी.
पीएनबी का 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना
चतरा. सुशीला कॉम्प्लेक्स में संचालित पीएनबी की चतरा शाखा में पंजाब नेशनल बैंक का 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना. इस दौरान लाला लाजपत राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. साथ ही केक काटा गया. मौके पर प्रबंधक विद्यासागर बोस ने कहा कि बैंक ग्राहकों के लिए है. हमारे यहां ग्राहक सेवा अच्छी है, इसलिए 131 वर्ष से बैंक का संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस अवसर पर कॉम्प्लेक्स के मालिक उदय प्रसाद गुप्ता, बैंक के सेकेंड मैनेजर मोतीलाल दास, पदाधिकारी सुलेखा कुमारी, रजनीश कुमार भारती, विनिता कुमारी, एमडी रजा, सत्येंद्र प्रसाद, समीर कुमार मिंज सहित कई ग्राहक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है