सिमरिया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. यहां उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वहीं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिलाध्यक्ष निलेश ज्ञासेन ने कहा कि झारखंड को एक अलग राज्य बनाने में उनकी अहम भूमिका रही. उनके खाली स्थान को भर पाना मुश्किल है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूरन राम, प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू, प्रमुख रोहन साव इकरामुल हक, कामाख्या प्रसाद सिंह, आलोक रंजन समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है