24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को इडी द्वारा सीज किये जाने, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया

चतरा. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को इडी द्वारा सीज किये जाने, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. समाहरणालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व इडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इडी का दुरुपयोग कर रही है. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त को असंवैधानिक बताया. कहा कि भाजपा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है. विद्वेष की भावना से आरोपपत्र दाखिल किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है. मौके पर महासचिव राजवीर, नसरूद्दीन अंसारी, जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार त्रिवेदी, जिला सचिव राहुल गुप्ता, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोतीलाल पासवान एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार यादव, दिल्ली यूनिवर्सिटी का पूर्व प्रत्याशी लॉ फैकल्टी कन्हैया गोप, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमुद्दीन ख्वाजा, युवा कांग्रेस चतरा विधानसभा अध्यक्ष गौतम पासवान, एनएसयूआइ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, मोहम्मद सरमद, छात्र नेता मुन्ना यादव, हर्ष खान, विकास रावत, शाहिद मिर्जा, सत्येंद्र दास सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

विधायक ने खाद बीज दुकान किया उदघाटन

मयूरहंड. मान्या कॉम्प्लेक्स में बुधवार को खाद-बीज दुकान का उदघाटन विधायक कुमार उज्ज्वल व बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खाद-बीज की दुकान खुलने से किसानों को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर संचालक मनीष कुमार, हजारीबाग बीडीओ नीतू कुमारी, भाजपा नेता नीतीश कुमार, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, अनिल सिंह, राशिक सिंह, मृत्युंजय सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel