चतरा. भाकपा माले ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली. जनाक्रोश रैली सदर प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार, केशरी चौक, गंदौरी मंदिर, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंच कर संपन्न हो गयी. रैली में शामिल लोग जोत-कोड़ करने वाले किसानों को वन पट्टा दो, विस्थापितों को उचित मुआवजा व पुनर्वास की गारंटी दो, मनरेगा में 300 दिन का काम 600 मजदूरी लागू करो आदि नारे लगा रहे थे. पार्टी के जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में निकाली गयी उक्त रैली में राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व राज्य सदस्य सह जिला प्रभारी त्रिलोकी नाथ शामिल हुए. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि सभी समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. समस्या समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं जिला सचिव ने कहा कि महावीर जयंती की छुट्टी रहने के कारण मांग पत्र उपायुक्त को नहीं सौंपा जा सका है. शुक्रवार को मांग पत्र सौंपा जायेगा. रैली में राज्य सदस्य भुनेश्वर बेदिया, विभा पटेल, आशीष कुमार, भुनेश्वर भोगता, रामदास भोगता, चैतु भोगता, संजय भारती, कपिल बिरहोर, मास्टर इमाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
सात दिन से लापता दोनों विद्यार्थी रिश्तेदार के घर से मिले
हंटरगंज. चतुरिमो गांव से सात दिन से लापता दो विद्यार्थियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों विद्यार्थियों को भोजपुर गांव में रहनेवाले रिश्तेदार के घर से बरामद किया गया. पुलिस ने उन्हें पीएलवी कुमार विवेक रंजन व सरयू यादव को सौंप दिया. इसके बाद पीएलवी ने चतुरिमो गांव पहुंच कर विद्यार्थियों को परिजनों के हवाले कर दिया. मालूम हो कि बाबूलाल भुइयां का 16 वर्षीय पुत्र राम बीरबल भुइयां और राजेश भुइयां का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार दो अप्रैल को बिना कुछ कहे घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं आये. इस संबंध में उनके परिजनों थाना में आवेदन दिया था. रिश्तेदारों ने कहा कि दोनों बच्चों ने बताया था कि वे अपने अभिभावकों को जानकारी देकर यहां आये हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है