24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले ने निकाली जनाक्रोश रैली, रखी मांग

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली.

कुंदा. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली. साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव राजकुमार भोगता व इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष आशीष कुमार प्रजापति ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति शामिल हुए. जनाक्रोश रैली आंबेडकर चौक से निकलकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची. उसके बाद धरना दिया गया. बाद में बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंची गांवों तक बिजली बहाल करने, मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी, 600 मजदूरी, 1987-88 में दिये गये पर्चा रसीद काटने, मंईयां सम्मान योजना का लाभ गरीब महिलाओं को दिलाने, सीकीदाग पंचायत के सोहरलाट में बिरहोर परिवार को आवास को कुछ दबंगों के द्वारा किया कब्जा मुक्त कराने, सरजामातू से कोजाराम तक खराब सड़क की मरम्मत व वर्षो से वन भूमि में रहनेवाले परिवारों को वनपट्टा देने की मांगें शामिल हैं. मौके पर चतरा सदर प्रखंड सचिव शंकर कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा स्टेट सेक्रेटरी अविनाश रंजन, महिला मोर्चा नेत्री दिव्या भगत, संतोष कुमार भोगता, बल्लू कुमार भोगता, इंदरदेव सिंह भोगता, अर्जुन सिंह भोगता, कोशिला देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी व मंजू देवी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel