21 सीएच 1- सहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करते. इटखोरी. सावन माह के दूसरे सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर, सहस्त्रशिवलिंग समेत सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ रही. सहस्त्रशिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजते ही महिला-पुरुष मां भद्रकाली मंदिर की ओर पैदल चल पड़े. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी से जल लेकर सहस्त्रशिवलिंग का जलाभिषेक किया. सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त कतार में खड़े थे. मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा था. लोगों ने माता का भी दर्शन किया. गांवों के शिव मंदिरों में भी भीड़ रही. महिलाओं की भीड़ सबसे अधिक थी. कई जगह शिव चर्चा आयोजित हुई. गली मोहल्लों में भगवान शिव का भजन होते रहा. दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ गिद्धौर. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु गिद्धौर, बरटा, पहरा, गंगापुर, पेक्सा, सिंदुआरी, बलबल समेत अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना की. हालांकि बलबल स्थित प्रसिद्ध मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़ लगी थी. इस दौरान पंडितों ने बताया कि जो भक्त सावन की दूसरी सोमवारी के दिन व्रत रख कर श्रद्धा से शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाते है. उन्हें जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और पाप नष्ट हो जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है