सिमरिया. प्रखंड के इचाकखुर्द गांव से गोपेरा गांव जानेवाली सड़क पर बनी पुलिया बारिश में ध्वस्त हो गयी. इससे ग्रामीणों समेत छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. वहीं गोपेरा, रखौत, चट्टीडहर व मंझलीटांड़ गांव से पढ़ाई करने के लिए इचाकखुर्द उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानेवाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल छात्र-छात्राएं व ग्रामीण ध्वस्त पुलिया के नीचे से होकर किसी तरह आने-जाने को विवश हैं. तेज बारिश होने पर छात्राएं घर से विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं किसानों को खेती करने के लिए उस पार जाना मुश्किल हो गया है. किसान खेतों में लगी सब्जियों की तुड़ाई नहीं कर पा रहे हैं. पुलिया का निर्माण डेढ़ साल पहले जिला परिषद से किया गया था, लेकिन पुलिया एक बारिश भी झेल नहीं पाया. प्रगतिशील किसान गणेश दांगी, मोती दांगी ने कहा कि पुलिया के ध्वस्त होने से आनेजाने में परेशानी हो रही है. बोगासाडम व डमोल के रास्ते से होकर घर आना पड़ता है. किसानों ने उपायुक्त से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है