चतरा. राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त रमेश घोलप से मुलाकात कर शहर में पेयजलापूर्ति की समस्या को लेकर आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगा है. एक सप्ताह तक पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता. चापानलों पर भीड़ देखी जा रही है. कई सार्वजनिक चापानल खराब पड़े हुए हैं. रश्मि प्रकाश ने शहर में नियमित पेयजलापूर्ति कराने तथा खराब पड़े चापानलो की मरम्मत कराने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
चतरा कॉलेज में आदिवासी छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन
चतरा. चतरा कॉलेज में बुधवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) द्वारा आदिवासी छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव (कृषि विभाग) विनय कुमार यादव ने भगवान बिरसा मुंडा द्वारा की गयी सामाजिक क्रांति तथा ज्योतिबा राव फुले व सावित्रीबाई फुले द्वारा महिलाओं और पिछड़ों की शिक्षा के लिए की गयी क्रांति के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार से महिलाओं को माध्यमिक शिक्षा मुफ्त मुहैया कराने, झारखंडी आदिवासी संस्कृति धरोहर को एक विषय के रूप में वर्ग छह से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल करने, प्रत्येक विद्यालय व विश्वविद्यालयों में सप्ताह में कम से कम एक दिन आदिवासी सांस्कृतिक ड्रेस कोड लागू करने, छात्रों की मूलभूत आवश्यकता इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाइब्रेरी की सुविधा, स्वच्छ जल व शौचालय की सुविधा को और सुदृढ़ करने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया कुमार यादव ने की. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे के अलावा एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, सौरभ कुमार, सौरभ उर्फ मुन्ना यादव, अर्श खान, विकास, अनुज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है