इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां झारखंड समेत मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. भक्तों ने उत्तरवाहिनी मोहाने नदी में स्नान कर माता के दर्शन किये. उसके बाद सहस्त्रशिवलिंग पर जलार्पण किया. मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इधर, भद्रकाली मंदिर परिसर में वाहनों का स्थायी पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेशद्वार के सामने सड़क किनारे स्थापित प्रसाद दुकान के पास दोपहिया वाहन खड़े रहते है. इससे लोगों को जाम से परेशानी होती है. मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान भी मूकदर्शक बने रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है