01 सीएच 25- बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्य. चतरा. सदर थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ संदीप सुमन ने दवा दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान दवा दुकानदारो को कई हिदायत दी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर नशे में प्रयोग लाये जाने वाले एविल वायल व अन्य दवाईयों के दुरुपयोग को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही दुकानदारों को एविल वायल, इंजेक्शन व अन्य नशे में प्रयोग होने वाले दवाईयां नशेड़ियों को नहीं देने की बात कही. उक्त दवाईयों के दुरुपयोग से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. डॉक्टर के पर्चे के बिना कोई भी नशीले दवा नहीं बेचने को कहा. बैठक में सभी दुकानदारों ने सहयोग का आश्वासन दिया और नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया. मौके पर थाना प्रभारी विपिन कुमार व काफी संख्या में दवा दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है