24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-पानी में इटखोरी में दर्जनों पेड़ गिरे

एक घंटा से अधिक समय तक आंधी-पानी का कहर रहा.

इटखोरी. प्रखंड के कुछ हिस्से में सोमवार की शाम सात बजे आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें दर्जनों पेड़ गिर गये, जंगली क्षेत्रों में बिजली के पोल उखड़ गये. एक घंटा से अधिक समय तक आंधी-पानी का कहर रहा. कई घर व दुकानों का स्टील शेड उड़ गया. शादियों का पंडाल धराशायी हो गया. जिन घरों मेें शादी थी, वहां की व्यवस्था गड़बड़ा गयी. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आठ बजे के बाद बारिश थमा. नगवां चौक व टूरिस्ट कांप्लेक्स के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण कुछ देर तक आवागमन ठप रहा. बाद में पेड़ को हटाया गया, तब आवागमन सामान्य हुआ.

मयूरहंड में 10 किसानों को मिला सोलर पंप सेट

मयूरहंड. किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत बीडीओ मनीष कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को 10 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का वितरण किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप सेट सरकार की काफी उपयोगी योजना है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों में लगी फसल का पटवन कर सकेंगे. उन्होंने योजन का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक किसानों को ऑनलाइन फार्म भरने के लिए प्रेरित किया. किसान आदित्य साव, प्रवीण कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, राजमतिया देवी, निशु कुमारी, रिंकू कुमारी, किरण देवी, सुबोध कुमार सिंह, प्रतिमा देवी व रूपेश कुमार सिंह को सोलर पंप सेट का लाभ मिला. मौके पर बीटीएम मुकेश कुमार सिंह, एटीएम राजीव रमन समेत कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel