23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

Dream 11: ड्रीम 11 में महज 49 रुपए से तीन करोड़ रुपए जीतने के बाद चतरा के दर्जी मोहम्मद शाहिद की जिंदगी हसीन बन गयी है. करोड़पति बनने के बाद उसने राजधानी रांची में फ्लैट खरीद लिया है और अब बिजनेस करने की तैयारी में है. अपनी दर्जी की दुकान उसने बंद कर दी है.

Dream 11: चतरा, तसलीम-ड्रीम 11 से तीन करोड़ रुपए जीतकर चर्चा में आए चतरा के दर्जी मोहम्मद शाहिद की जिंदगी रातोंरात बदल गयी. दर्जीगिरी उसने छोड़ दी है और बिजनेस करने की तैयारी में है. उसने राजधानी रांची में फ्लैट खरीद लिया है. शाहिद ने कहा कि दर्जी के रूप में जीवनभर काम करने पर भी तीन करोड़ नहीं कमा पाता. महज 49 रुपए से उसकी जिंदगी हसीन बन गयी है.

करोड़पति बनते ही छोड़ दी दर्जीगिरी


ड्रीम 11 से तीन करोड़ रुपए जीतने से पहले मो शाहिद पुरानी कचहरी रोड में ग्लैमर स्टिच टेलर दुकान चलाता था. वहां वह अस्थायी रूप से एक दर्जी रखता था. जब काम अधिक आता था, तब उससे काम कराता था, नहीं तो वह खुद ही दुकान चलाता था. दर्जी का काम कर वह जैसे-तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. ड्रीम 11 में लौटरी लगने के बाद उसकी बल्ले-बल्ले हो गयी है. अब उसे हर जगह सम्मान मिल रहा है. अब उसकी दुकान भी बंद है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

रांची में खरीद लिया फ्लैट


मो शाहिद ने ड्रीम 11 से मिले पैसे को इन्वेस्ट किया है. उसने झारखंड की राजधानी रांची में फ्लैट खरीद लिया है. वह कपड़ा का बड़ा बिजनेस करने की तैयारी कर रहा है. काफी पहले से पह बड़ी पूंजी की तलाश में था. ड्रीम 11 से उसके सपनों को पंख लग गए.

तीन करोड़ से जिंदगी बदल गयी-शाहिद


मो शाहिद ने कहा कि जिंदगीभर दर्जी का काम करता तब भी तीन करोड़ रुपए नहीं कमा पाता. इससे उसकी जिंदगी काफी आसान हो गयी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

दर्जी बिगहा का है शाहिद


शाहिद चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहनेवाला है. उसने ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमायी थी और रातोंरात करोड़पति बन गया था. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शाहिद ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर भाग्य आजमाया था और तीन करोड़ रुपए जीत लिए थे. शाहिद ने सारा खानम नाम की आईडी से चार टीम बनायी और चारों टीम जीत गयी. उसने पहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500 रुपए, तीसरी टीम में 5000 रुपए और चौथी टीम में 3500 रुपए जीते हैं.

जोखिमभरा खेल है ड्रीम 11


ड्रीम 11 सोच समझकर ही खेलें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. ड्रीम 11 एक जोखिम भरा खेल है. अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. जमा पूंजी बर्बाद हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel