चतरा. जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बिजली की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. कई क्षेत्रों में पिछले 50 घंटे से ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. बिजली नहीं रहने से जनजीवन ठप हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि बिजली के नहीं रहने से इन्वर्टर दो दिन पहले ही जवाब दे चुका है. उद्योग धंधे ठप पड़ चुके हैं. मोबाइल तक लोग चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. बिजली के नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. आमलोगों के घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी अंधेरा पसरा हुआ है. स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने से शाम के बाद से ही क्षेत्र की स्थिति भयावह हो जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली के नहीं रहने से बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू का भय भी लोगों को सता रहा है. बुधवार दोपहर से ही जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों के अलावा प्रखंडों में भी ब्लैकआउट की स्थिति है. लोग अंधेरे में रात काट रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण शहर में पेयजलापूर्ति ठप है. मोटर नहीं चलने के कारण लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. कई स्थानों पर फॉल्ट, विभाग भी लापरवाह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है