प्रतापपुर. बिजलीकर्मी विजय चौरसिया पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. आरोप है कि बिजली कर्मी की ओर से बिजली ठीक करने, तार मरम्मत व ट्रांसफॉर्मर दिलाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है. कुछ दिन पूर्व गजवा पंचायत के बगीचा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 70-80 हजार रुपये की वसूली की बात सामने आयी है. आरोप है कि कर्मी ने यह वसूली वरीय पदाधिकारियों के नाम पर की थी. इधर, बिजली कर्मी ने भी स्वीकार किया है कि 25 केवी के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर लगाने पर पैसे लिये थे. गजवा के ताबिश पठान, राजू मिर्जा, राजू खान, खुशनुद खान, जफर खान, राजेश भारती, परवीन खातून ने बताया की लाइनमैन की ओर से बिना किसी वजह तार काट लोगों को तंग किया जाता है. तार मरम्मत के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. लोगों ने उपायुक्त व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञात हो कि विजय चौरसिया पूर्व में भी अवैध वसूली के मामले में विभाग से हटाया गया था.
वसूली के मामले में जांच की जायेगी. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ऐसे कर्मी को हटाया जायेगा, ताकि विभाग की बदनामी नहीं हो. यह गंभीर आरोप है.
सत्यदेव कुमार, एसडीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है