24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त

जांगी पंचायत के जरही के गुरवाही में रविवार की रात हाथियों ने दूसरे दिन भी उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने पवन कुमार के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

सिमरिया. जांगी पंचायत के जरही के गुरवाही में रविवार की रात हाथियों ने दूसरे दिन भी उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने पवन कुमार के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी फसल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने पटाखा व मशाल की मदद से हाथियों को खदेड़ा. पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.

बाइक दुर्घटना में युवक घायल

गिद्धौर. चिरैया मोड़ के समीप हुई बाइक दुर्घटना में हजारीबाग निवासी अंकित राणा घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज हुआ. जानकारी के अनुसार युवक चतरा से अपने घर हजारीबाग जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.

प्रभारी प्राचार्य का आरोप बेबुनियाद : कुमुद वर्मा

चतरा. बिहार निवासी एमएलसी कुमुद वर्मा ने कहा कि उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद द्वारा लगाये गये मारपीट का आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि वे मनमाने तरीके से कॉलेज का संचालन कर रहे हैं. दानदाता सदस्य बनाने के लिए कुछ दिन पूर्व विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन दूसरे दिन एसडीओ सह कॉलेज सचिव जहुर आलम ने दानदाता सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगायी थी. इसके बावजूद प्राचार्य द्वारा 10 दानदाता सदस्य बना दिया गया. इसे चार अप्रैल को एसडीओ कार्यालय में चर्चा हुई. इस मामले में एसडीओ ने फटकार भी लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel