22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में हाथियों ने फसल रौंदी और बाइक को कर दिया क्षतिग्रस्त

ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़े जाने, क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन करने, मुआवजा का भुगतान करने व वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

वन प्रक्षेत्र के जंगल में हाथी डेरा जमाये हुए हैं. हाथियों ने डहु गांव में कई एकड़ में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों से बचने के लिए भागने के क्रम में दो ग्रामीण गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं, जिसमें राजेश कुमार व अशोक कुमार महतो शामिल हैं. इस घटना में हाथियों के झुंड ने रामदेव महतो की बाइक जेएच 02 एडब्ल्यू-4210 को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय के पहुंच कर हंगामा किया.

हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़े जाने, क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन करने, मुआवजा का भुगतान करने व वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों में जगन्नाथ महतो, गणेश महतो, धनु महतो, राजू महतो, सुरेश कुमार कुशवाहा आदि ने बताया कि वर्षा के अभाव में सुखाड़ की मार झेल रहे हैं.

किसी तरह पानी की व्यवस्था कर धनरोपनी की और सब्जी की खेती की थी. जिसमें लगभग 50 एकड़ में लगी मकई, 20 एकड़ में लगी टमाटर, 10 एकड़ मे लगी गोभी की फसल को रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना किसानों ने चतरा डीएफओ को भी दी है. मौके पर रामकिशुन महतो, सकेंद्र महतो, बीरबल महतो, रूपलाल कुमार, प्रमु महतो, राजेंद्र कुमार, विनोद महतो, देवनाथ महतो आदि किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel