चतरा. भाकपा माले का जिला स्तरीय सम्मेलन धंगरटोली मुहल्ला स्थित प्रजापति भवन में हुआ. सम्मेलन की शुरुआत जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. मौके पर वन पट्टा, जमीन की रसीद काटने, विस्थापितों को उचित मुआवजा व नौकरी देने, जल, जंगल व जमीन पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष करने, सांप्रदायिक व फासीवादी ताकतों के खिलाफ आंदोलन करने, महिला सुरक्षा, मजदूर व किसान पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष छेड़ने पर जोर दिया गया. मुख्य अतिथि राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कार्यकर्ताओं को जिले में पार्टी का विस्तार करने की बात कही. साथ ही जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ने व उनकी आवाज को बुलंद करने की बात कही. उन्होंने आगामी 22 से 24 अप्रैल को गिरिडीह में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की. इस दौरान सर्वसम्मति से मनोज कुमार प्रजापति को पार्टी का जिला सचिव चुना गया. साथ ही 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. सम्मेलन की निगरानी राज्य से आये प्रवेक्षक पवन कुमार महतो ने किया. इस अवसर पर जिला प्रभारी त्रिलोकी नाथ, भुवनेश्वर बेदिया के अलावा विजय गिरी भुनेश्वर भोगता, शंकर कुमार, सन्नु भारती, रूपेश कुमार, सुनीता देवी, कलावती देवी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है