24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब ने संविधान में सभी को एक जैसा सम्मान दिया : डीसी

मुख्य डाकघर स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर उपायुक्त रमेश घोलप सहित कई पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया.

चतरा. मुख्य डाकघर स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर उपायुक्त रमेश घोलप सहित कई पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर डीसी ने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता, महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ व समाज सुधारक थे. उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. देश को ऐसा संविधान दिया, जिसमें समाज की सभी जाति, वर्ग व धर्म के लोगों को समान अवसर मिला. हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद उपायुक्त कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रों से बातचीत की. उनकी समस्या सुनी. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए क्रिकेट भी खेला. जिसके कारण बच्चों में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ जहुर आलम, डीएसओ मनिंद्र भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, सीओ अनिल कुमार, नप कार्यपालक अभियंता विनिता कुमारी समेत कई उपस्थित थे.

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

गिद्धौर. प्रखंड में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनी. बारिसाखी पंचायत के पांडेय महुआ चौक में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम सहित कई लोगों ने माल्यार्पण किया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel