04 सीएच 15- बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य. चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बैठक की. जिसमें राजस्व, भूमि सुधार विभाग, भूमि अधिग्रहण, वनपट्टा व परिवहन विभाग की समीक्षा की गयी. भू-हस्तांतरण, वनाधिकार पट्टा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, राजस्व संग्रहण समेत अन्य के प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई निर्देश दिये. सक्सेशन म्यूटेशन को लेकर उन्होंने सभी सीओ को कैंप लगा कर वाद का निष्पादन करने को कहा. उपायुक्त ने एसी को सभी सीओ को हलकावार लक्ष्य देने का निर्देश दिया. वहीं ई-कोर्ट के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. चतरा व सिमरिया एसडीओ को क्षेत्र के अपने-अपने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने को कहा. वन अधिकार अधिनियम जो अंचल स्तर पर लंबित हैँ उसे ग्रामसभा व अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित कराते हुए जिला स्तरीय बैठक में रखने की बात कही. इसके अलावा परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन, जांच अभियान, हिट एंड रन के मामले, ग्राम गाड़ी योजना समेत अन्य की जानकारी डीटीओ से लिया. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीटीओ इंदर कुमार समेत सभी सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है