23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण की मांग

दर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने ट्रेनी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है.

चतरा. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने ट्रेनी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है. उन पर मरीजों व उसके परिजनों को एक खास मेडिकल दुकान में दवा खरीदने के लिए भेजने का आरोप है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो मेडिकल बोर्ड का गठन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा

इटखोरी. सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह ने शुक्रवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्र की कुव्यवस्था से वे काफी नाराज हुई. उन्होंने सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. किसी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, तो कहीं सेविका अनुपस्थित थी. सीडीपीओ ने इटखोरी राय टोला, चट्टी, टाल व प्रेमनगर केंद्र का निरीक्षण किया. बताया कि केंद्रों की स्थिति बहुत खराब पाया गया. बच्चों का उपस्थिति पंजी व स्टॉक पंजी संधारित नहीं था. बच्चों की उपस्थिति कम थी, केंद्र में गंदगी थी. निर्धारित समय पर केंद्र नहीं खुलता है. सभी केंद्रों के वर्तमान स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है.

बेमौसम बारिश ने सूखी नदियों में पानी भरा

इटखोरी. बेमौसम बारिश से एक ओर जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर सूखी नदियों में पानी भर गया है. मोहाने नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे जंगली जानवरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उनके लिए बारिश राहत लेकर आया है. मालूम हो कि शुरुआती गर्मी में ही मोहाने नदी सूख गया था. बेमौसम बारिश से खेतों में लगे हरी सब्जियों को नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel