24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को विकास भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया.

चतरा. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को विकास भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने की, संचालन हंटरगंज प्रखंड सचिव सरोज प्रजापति ने किया. इस दौरान डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में श्री यादव ने कहा कि डीलर कोरोना काल में जान जोखिम में डाल राशन का वितरण करते रहे. इसके अलावा हर माह राशन का वितरण कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कमीशन नहीं मिलने से डीलरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. डीलरों ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ में आकर जिले के पदाधिकारियों से शिकायत करते हैं. बिना जांच पड़ताल के ही कार्रवाई कर दी जाती है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, नगर अध्यक्ष मोनू रजक, पत्थलगड्डा प्रखंड अध्यक्ष सीताराम दांगी, बिंदेश्वरी दांगी, राजेंद्र राम, शैलेंद्र सिंह, लावालौंग के पवन साव, कृष्णा पासवान तापेश्वर पांडेय, परमानंद पांडेय, कृष्णा साव, मो शमीम, राहुल, गोलू, साहेब, संजय केशरी, संजय माथुर, रेकनंदन रजक समेत काफी संख्या में डीलर उपस्थित थे. क्या हैं मांगें: मांगों में बकाया कमीशन का भुगतान, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व लाचार डीलरों की अनुज्ञप्ति को हस्तानांतरण, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की रिपेयरिंग के नाम पर 1700-2200 अवैध वसूली पर रोक, ई-पॉश मशीन को स्मार्ट पीडीएस लागू करने के पूर्व फोर-जी लागू, अनावश्यक भंडार पंजी व बिक्री पंजी की बाध्यता को समाप्त करने समेत अन्य मांगें रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel