सिमरिया. कसारी पंचायत के चोर बोरा गांव में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशियों में कैला गंझु के बैल, दासों गंझू की बछिया, रामचंद्र गंझू के बैल, सूरज गंझू का बछड़ा, तुला गंझू का एक बछड़ा शामिल है. किसानों ने बताया कि सभी मवेशी टांड़ में घास चर रहे थे. तेज बारिश के दौरान मवेशी पेड़ के नीचे थे. इसी दौरान ठनका गिरा और यह हादसा हुआ. किसानों ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है