चतरा. शहर के छठ रोड स्थित दीभा स्कूल के समीप देवी मंडप हनुमान मंदिर प्रांगण में शिव पंचायत सह शनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ होगा. इसे लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष गौरी यादव ने बताया कि आठ मई से पांच दिवसीय महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. महायज्ञ 12 मई तक चलेगा. ध्वजारोहण के मौके पर विधायक जनार्दन पासवान, वार्ड पार्षद मनोज प्रसाद, शंकर प्रसाद सोनी, रामकुमार प्रसाद, दीपक वर्मा, मुकेश पांडेय, सुबोध सिंह, शिव अग्रवाल, विजय सोनी, युगल चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
शौचालय व चहारदीवारी निर्माण की मांग
मयूरहंड. जेएसएलपीएस की महिलाओं ने विधायक कुमार उज्ज्वल से सोरहकरवा में संचालित सीएलएफ क्लस्टर में शौचालय व चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि शौचालय नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. इस पर विधायक ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य गुंजा देवी समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है