24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की मौत के मामले की जांच करने फॉरेंसिक टीम राहम पहुंची

थाना क्षेत्र के राहम गांव में एक युवक के संदेहास्पद मौत के मामले की पड़ताल में पुलिस लग गयी है. मामले के उद्भेदन को लेकर फॉरेंसिक टीम ने राहम पहुंच कर जांच पड़ताल की.

टंडवा़ थाना क्षेत्र के राहम गांव में एक युवक के संदेहास्पद मौत के मामले की पड़ताल में पुलिस लग गयी है. मामले के उद्भेदन को लेकर फॉरेंसिक टीम ने राहम पहुंच कर जांच पड़ताल की. मालूम हो कि राहम में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर मृतक के माता-पिता पर अपने बेटे की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगाया है. पुलिस युवक के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है. फोरेंसिक टीम ने जिस कमरे में युवक का शव मिला था, उसकी जांच की. फॉरेंसिक जांच टीम सबूत इकट्ठा करने श्मशान घाट भी पहुंची. इधर, पुलिस एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार राहम गांव निवासी 21 वर्षीय पवन भुइयां ने तीन-चार माह पहले केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलापेटो निवासी हेमा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. परिजन के विरोध के बाद पवन अपनी पत्नी के साथ पेटो में ही किराये पर मकान लेकर रह रहा था. शादी के बाद पहली बार शुक्रवार को पवन अपनी पत्नी हेमा के साथ राहम आया था. ग्रामीणों के अनुसार पवन अपनी पत्नी को राहम स्थित देवी मंडप के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छोड़कर अपने माता पिता से मिलने घर गया था. जहां उसका शव पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel