सिमरिया़ उपायुक्त रमेश घोलप रविवार को प्रखंड के कोरी बिरहोर टोला पहुंचे. यहां जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. उपायुक्त ने बिरहोर कॉलोनी के सभी परिवारों के साथ संवाद किया. उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का बारी-बारी से जानकारी ली. साथ ही सभी परिवारों के साथ शैक्षणिक स्थिति पर चर्चा की. बच्चों से लेकर बड़ों तक के शिक्षा के स्तर को जाना. उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करनेवाले युवाओं को प्रोत्साहित किया. साथ ही बच्चों को हर रोज स्कूल भेजने को कहा. उपायुक्त ने दिव्यांग, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी ली. मौके पर महिलाओं ने मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर उन्होंने जल्द लाभ दिलाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही शिविर लगाकर वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जायेगा. बिरहोरों ने बताया कि मनरेगा योजना कम रहने के कारण सभी को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पता है. उपायुक्त ने सिंचाई व पशुपालन से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. बिरहोर परिवारों ने उपायुक्त के समक्ष पानी की समस्या रखी. इस पर उपायुक्त ने सोमवार को ही डीप बोरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही लाभुकों को पीला कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ खेती के लिए कुदाल, ट्रैक्टर तथा सिंचाई के लिए कूप व तालाब का निर्माण होगा. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही फिर गांव का दौरा कर जानकारी लेंगे. मालूम हो कि जिले में 74 बिरहोर गांव है, जिसमें करीब छह हजार पीवीजीटी परिवार निवास करते हैं. सभी परिवारों को सैचुरेशन मोड पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. तीन हजार से अधिक जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किये गये है. उपायुक्त ने बच्चों व परिवारों के बीच चॉकलेट, बिस्किट और केक का वितरण किया. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसओ मनिंद्र भगत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है