इटखोरी. बिजली की शॉर्ट सर्किट से चतरा रोड स्थित भारत हार्डवेयर दुकान में आग लग गयी. लोगों व दुकानदार की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में मामूली नुकसान हुआ है. घटना रविवार सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे इटखोरी बाजार क्षेत्र से गुजरे 11 हजार बोल्ट के तार में शॉर्ट सर्किट लगने से टूटकर गिरा, जिसके बाद हार्डवेयर के सर्विस तार में शॉर्ट लगी, जिससे दुकान में आग लग गयी. आग लगने की सूचना दुकानदार को मिली, तो उन्होंने दुकान खोलकर आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है