22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहर बरपा रही गर्मी

इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में साइकिल से उन्हें घर जाना पड़ रहा है.

चतरा. इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में साइकिल से उन्हें घर जाना पड़ रहा है. बस स्टैंड में यात्री पड़ाव की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इस भीषण गर्मी में जहां-तहां खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. बार परिसर में धूप में बैठ कर अधिवक्ताओं को काम करना पड़ रहा है. मुवक्किलों को भी धूप और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ शीतल पेय पदार्थों की मांग भी बढ़ गयी है. जगह-जगह गन्ने का जूस बेचे जा रहे हैं. आइसक्रीम, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ गयी है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग घरों में सिमट कर रह गये हैं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग हाथों में छाता लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं बाइक सवार लू के थपेड़ों से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा लपेट कर गाड़ी चला रहे हैं. गर्मी की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और मजदूरी कर रोज कमाने-खाने वाले लोगों को हो रही है. मजबूरी में उन्हें चिलचिलाती धूप में घर से निकलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel