गिद्धौर. प्रखंड के इचाक गांव में तेज बारिश से दो घर ध्वस्त हो गये. गांव के सकलदेव राणा व दामोदर राम का घर बारिश से ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि गत शुक्रवार की देर रात घर के लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच करीब दो बजे मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. घर में सोये लोग जान बचाकर बाहर निकले. भुक्तभोगियों ने बताया कि अब तक सरकारी लाभ नहीं मिला पाया है. इस कारण कच्चे घर में रहने पर मजबूर हैं. भुक्तभोगियों ने बीडीओ से पीएम, अबुआ आवास व सीओ से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है