इटखोरी. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से दिन भर जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश से बक्सा डैम का पानी तेजी से बढ़ रहा है. पानी स्पेल तक पहुंच गया है. संभावना है कि एक-दो दिन तक इसी तरह बारिश होते रहने से स्पेल के ऊपर से पानी बहने लगेगा. इस स्थिति में धनखेरी व परसौनी के धान खेतों में पानी बहने की आशंका है. बक्सा डैम का पानी बढ़ने से डैम से सटे लेंबोडी गांव के नीचे टोला तक पानी पहुंच गया है. धान के खेत डूब चुके हैं. बताया जाता है कि लगातार बारिश होती रही, तो लेंबोडी नीचे टोला तक पानी पहुंच जायेगी. धान की फसल बर्बाद होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है