मयूरहंड. पुत्र की जान बचाने के लिये एक मां ने अपनी किडनी देकर पुत्र की बचाने की कोशिश की. लेकिन, बीमार पुत्र जिंदगी की जंग हार गया. घटना चोरहा गांव की है. केशर राणा का 37 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राणा किडनी रोग से पीड़ित था. उसकी दोनों किडनियां खराब थी. उसकी मां कंचन देवी ने आठ साल पहले वर्ष 2017 में अपनी एक किडनी पुत्र को देकर जान बचायी थी. पुत्र स्वस्थ हो चुका था, लेकिन एक माह पूर्व उसकी स्थिति बिगड़ गयी. उसके बाद उसे रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को युवक का निधन हो गया. युवक की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. युवक का शव गांव जैसे ही लाया गया, परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है