चतरा. सदर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतका के पति डहुरी गांव निवासी संजय कुमार यादव व सास कमली देवी (पति रोहन यादव) शामिल हैं. दो दिन पूर्व संजू देवी ने पारिवारिक विवाद में आकर आत्महत्या कर ली थी. इस संबंध में मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतका के मायकेवालों के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दोनों को घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी में महिला पुलिस अवर निरीक्षक नाज फिरदौस समेत कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है