23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन पट्टा नहीं मिला, तो सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण

सदर प्रखंड डाढ़ा टोला पनाही के लोग वर्षों से वन भूमि पर रह रहे है. वे वन पट्टा की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन वन पट्टा नहीं देकर अब उन्हें वहां हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसका लोगो ने विरोध किया है.

चतरा. सदर प्रखंड डाढ़ा टोला पनाही के लोग वर्षों से वन भूमि पर रह रहे है. वे वन पट्टा की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन वन पट्टा नहीं देकर अब उन्हें वहां हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसका लोगो ने विरोध किया है. साथ ही दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर वन पट्टा देने की मांग की. ग्रामीण रोहित कुमार लोहरा, छोटू लोहरा, प्रदीप लोहरा व दुर्गा तिर्की ने बताया कि उक्त जमीन पर तीन पीढ़ी से उनके पूर्वज रहते आ रहे हैं. घर-मकान बना कर पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. साथ ही खेतीबारी कर जीविकोपार्जन करते हैं. वनभूमि से हटाये जाने के बाद सड़क पर आ जायेंगे. कई बार वन विभाग को आवेदन देकर वन पट्टा देने की मांग की गयी. कुछ लोगों को वन पट्टा दिया भी गया है. वहीं कुछ लोगों को अभी तक वन पट्टा नहीं मिला है. उक्त जमीन पर अनुसूचित जाति, जनजाति व दलित जाति के लोग रहते है. हटाने की प्रक्रिया पर रोक व वन पट्टा नहीं देने पर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी व डीडब्ल्यूओ को दी गयी है. दूसरी ओर डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि डाढ़ा के पनाही टोला में रह रहे लोगों को नहीं हटाया जायेगा. गांव के अगल-बगल खाली पड़ी जमीन में प्लांटेशन किया जायेगा. साथ ही वन पट्टा देने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel