06 सीएच 16- प्रगति सिंह 17- नेहा कुमारी 18- दीपज्योति कुमारी 19- मोनिका कुमारी 20- संजना कुमारी चतरा. बीएसएनएल टावर के समीप संचालित इंटर साइंस कॉलेज चतरा शाखा के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस में बेहतर प्रदर्शन किया. नेहा कुमारी 430 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी. मोनिका कुमारी दूसरा, प्रगति सिंह तीसरा, दीपज्योति कुमारी चौथा, संजना कुमारी पांचवां, शुभम कुमार सिंह छठा, कौशल कुमार केशरी सातवां, शौर्य कुमार आठवां, सौरभ पांडेय नौवां, श्रवण कुमार, रितिक कुमार ने दसवां स्थान प्राप्त किया. कॉलेज के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्लस टू उवि टंडवा का रिजल्ट रहा बेहतर 01 सीएच 21- विद्यालय टॉपर को मिठाई खिलाते . टंडवा. प्लस टू उच्च विद्यालय टंडवा का इंटर साइंस में बेहतर परिणाम रहा. विद्यालय के 48 परीक्षार्थियों में 47 ने सफलता हासिल की है. जिसमें प्रथम श्रेणी से 44 व द्वितीय श्रेणी से तीन परीक्षार्थी सफल रहे. विद्यालय की अवनी गुप्ता ने 85.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी. इसके अलावा पिंकी कुमारी 81.8 प्रतिशत, प्राची कुमारी 80.8 प्रतिशत, मोनिका कुमारी 80.2 प्रतिशत, रिद्धि कुमारी 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विद्यालय टॉपर अवनी गुप्ता गुप्ता चौक निवासी हरिहर गुप्ता की पुत्री है. पुत्री के सफलता पर सभी गौरवान्वित है. प्राचार्य नीरज कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बीसीए में नामांकन को लेकर आवेदन जारी चतरा. चतरा कॉलेज के बीसीए संभाग में सत्र 2025-28 में नामांकन को लेकर ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है. नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर है. नामांकन के लिए सीयूईटी में शामिल होना आवश्यक नहीं है. यह जानकारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि एक से 20 जून तक नामांकन को लेकर ऑनलाईन आवेदन जमा होगा. काउंसेलिंग 23 से 26 तक किया जायेगा. उन्होंने विद्यार्थियों को समय सीमा के अंदर नामांकन कराने की बात कही. मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित 01 सीएच 14- सम्मानित छात्र-छात्राएं. चतरा. सदर प्रखंड के ऊंटा मोड़ स्थित बीएमपी स्कूल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के 31 छात्रो को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गंधरिया मुखिया कुमारी अनिता यादव, पूर्व मुखिया दुलारचंद यादव उपस्थित थे. अतिथियों ने विद्यार्थियों को मैट्रिक की तरह आगे की पढाई कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. विद्यालय के सचिव बसंत कुमार दांगी ने सभी सफल बच्चो को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बहादुर प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर सर्वेश कुमार, रंतिकांत दांगी, मनीषा, सोनू, पुनम, गीता, प्रीति कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है