हंटरगंज (चतरा). हंटरगंज प्रखंड की बलुरी पंचायत स्थित डाटम गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के गहने व अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुलिस को दी गयी.
चोरों ने सबसे पहले विक्रम सिंह के घर को निशाना बनाया. उनकी सीढ़ी का दरवाजा तोड़ घर में घुसे और बक्से में रखे 20 लाख के गहने व तीन लाख नकद की चोरी कर ली. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. घर के सभी लोग रामगढ़ गये थे. दूसरी घटना झारखंड पुलिस के जवान रामविजय सिंह के घर में घटी. यहां सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुसे और 15 लाख के गहने, तीन हजार व अन्य सामान की चोरी कर ली. तीसरी घटना शंकर सिंह के घर में घटी. चोरों ने गेट के दरवाजे का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया. यहां से पांच हजार नकद व कई सामान की चोरी कर ली. इसी तरह चौथी घटना मो अली हुसैन के घर में घटी. चोर मेन गेट का ताला तोड़ घर में घुसे और घर में रखे हुए जेवरात के बक्से को निकाल घर से कुछ दूर ले गये. वहां बक्से का ताला तोड़ 50 हजार रुपये के गहनों की चोरी कर ली. तीनों घर अगल-बगल में हैं, जबकि एक घर की दूरी यहां से 500 मीटर है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. चोरों की पहचान व धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस ने कार्रवाई करने की मांग की. सभी भुक्तभोगियों ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है