हंटरगंज. हंटरगंज के गोसाईडीह स्थित एक जेवर दुकान में बुधवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना स्नेह एंड विकास ज्वेलर्स में घटी. चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. जेवर दुकानदार बिहार के डोभी थाना क्षेत्र के सेवइचक गांव के पप्पू कुमार ने बताया कि बुधवार को वह अपनी दुकान को बंद घर चले गये थे. दूसरे दिन जब दुकान के मुख्य शटर को खोल अंदर गये तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं दुकान की पिछली दीवार में सेंधमारी की गयी थी. दुकानदार ने बताया कि दुकान से 2.95 लाख के सोने के जेवरात और 60 हजार रुपये के चांदी के जेवरात सहित 5000 हजार नगद की चोरी हुई है. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ दुकान पर पहुंचे और छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है