जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पैनीकला गांव निवासी विक्रम पासवान (20 वर्ष) की मौत रविवार को चेन्नई में हो गयी. बुधवार सुबह उसका शव गांव लाया गया. शव आने के बाद मृतक की मां, फुआ व अन्य परिजनों ने शव पर बाइबल किताब रख कर जिंदा की आस में छह घंटे तक प्रभु यीशु की प्रार्थना करते रहे. मुखिया बाबूनंद पासवान सहित गांव के अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और काफी समझाया बुझाया. लेकिन शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं मान रहे थे. काफी मशक्कत के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार किया गया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. इस अंधविश्वास को लेकर तरह-तरह के चर्चा कर रहे है. मालूम हो कि विक्रम चार माह पूर्व काम के तलाश में चेन्नई गया था, जहां मजदूरी का काम कर रहा था. इस दौरान डायरिया की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है